Kareena Kapoor Biography in Hindi – करीना कपूर का जीवन परिचय

Kareena Kapoor Biography in Hindi | करीना कपूर की आयु, धर्म, पसंद, शिक्षा, राशी वजन, उचाई वास्तविक नाम तथा इनका काम उद्योग, माता-पिता का नाम, इनका व इनके फॅमिली का फोटो, जन्म स्थान और वेतन इत्यादी सभी की सम्पूर्ण जानकारी हम इस लेख के माध्यम से समझेंगे.

Kareena Kapoor Biography in Hindi

Kareena Kapoor Biography – करीना कपूर का जीवन परिचय

करीना कपूर को हम लोग “ बेबो “ के नाम से भी जानते है और वो bollywood में एक स्थापित actress है और अब लोग शादी के बाद इन्हें इन्हें Kareena Kapoor Khan के नाम से भी जानते है  | Kareena Kapoor चूँकि एक फिल्म जगत में सक्रिय खानदान से belong करती है लेकिन फिर भी फिल्मो में आने के लिए इनका सफ़र आसान नहीं था इसके बाद भी अपनी मेहनत और जिद से ये एक सफल अभिनेत्री बनी है तो चलिए जानते है इनकी जिन्दगी से जुडी कुछ अहम् बाते आज की हमारी इस खास पोस्ट “ Kareena Kapoor biography in hindi “ में और इनकी जिन्दगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों से रूबरू होते है |

वास्तविक नाम करीना कपूर खान
ऊंचाई सेंटीमीटर में – 163 सेमी
मीटर में – 1.63 मीटर
वजन 55 Kg
जन्म दिनांक 21 सितंबर 1980
आयु42 वर्ष (वर्ष 2022 के अनुसार)
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
राशी कन्या राशी

Kareena Kapoor Biography

करीना कपूर का जन्म महाराष्ट्र, मुंबई में एक मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार में हुआ था. करीना एक भारतीय अभिनेत्री है, जिन्होनें मुख्यतः हिंदी फिल्मों में एक अभिनेत्री के रूप में काम किया है. रोमांटिक कॉमेडी से लेकर क्राइम ड्रामा तक कई तरह की फिल्म शैलियों में कई तरह के किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध -कपूर छह फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं , और बॉलीवुड की सबसे अधिक भुगतान वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं।

संस्थान में प्रशिक्षण के दौरान, कपूर को राकेश रोशन की कहो ना… प्यार है (2000) में ऋतिक रोशन के साथ मुख्य भूमिका में लिया गया था । फिल्मांकन में कई दिन, हालांकि, उन्होंने इस परियोजना को छोड़ दिया क्योंकि निर्देशक के बेटे को उनसे अधिक प्रमुखता दी गई थी।

करीना कपूर का भौतिक जीवन परिचय

स्कूल नाम• जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई
• वेल्हम गर्ल्स स्कूल, देहरादून
कॉलेज नाममीठीबाई कॉलेज, मुंबई
शैक्षिक योग्यताकॉलेज छोड़ने वालों की
काम/पेशा/ उद्योग अभिनेत्री
प्रथम प्रवेश फिल्म: रिफ्यूजी (2000)
नागरिकता भारतीय
धर्म हिन्दू
पताबांद्रा पश्चिम, मुंबई में फॉर्च्यून हाइट्स
शौक/पसंदपढ़ना, तैरना और योग
खाने की आदत माँसाहारी
माता – पिता पिता – रणधीर कपूर (अभिनेता)
माता – बबीता (अभिनेत्री)
भाई – बहन भाई – कोई नहीं
बहन – करिश्मा कपूर (अभिनेत्री)
वैवाहिक स्थति विवाहित
पति/पत्नी का नाम सैफ अली खान (अभिनेता)
प्रेमी • ऋतिक रोशन (अभिनेता)
• शाहिद कपूर (अभिनेता)
• सैफ अली खान (अभिनेता)
आर्थिक स्थिति अमीर
निवल मूल्य/ Net Worth $60 Million

Family and education / परिवार और शिक्षा – 21 September 1980 को मुंबई में जन्म लेने वाली Kareena Kapoor Khan का जन्म ऐसे परिवार में हुआ है जो पहले से ही फिल्म जगत में सक्रिय है | इनके पिता का नाम रणधीर कपूर है और माता का नाम है बबिता जो अभिनेता हरी शिवदासवानी की बेटी है | करीना की बड़ी बहन भी है जिन्हें हम बखूबी जानते है और वो है करिश्मा कपूर जो खुद से स्थापित अभिनेत्री है | फिल्ममेकर राज कपूर इनके परदादा है और ऋषि कपूर इनके अंकल है | Kareena Kapoor के अनुसार उनका नाम करीना इसलिए रखा गया था क्योंकि इनकी माँ जब गर्भवती थी तो वो Anna Karenina नाम की किताब पढ़ा करती थी और उसी से प्रभावित होकर उन्होंने करीना का नाम रखा | करीना वैसे हिन्दू और क्रिस्चियन कल्चर से प्रभावित है और दोनों के बारे में अच्छे विचार रखती है | Kareena Kapoor बचपन से ही बड़ी शरारती और मस्ती करने वाले नेचर की थी | करीना ने मुंबई के Jamnabai Narsee School से शुरूआती शिक्षा हासिल की और उसके बाद Welham Girls’ School देहरादून से और अपनी पढाई लिखाई के बारे में बात करते हुए करीना कहती है कि वो उस दौरान अच्छी थी लेकिन मैथ उनके लिए हमेशा एक मुश्किल विषय था क्योंकि उसके अलावा मेरे हर विषय में अच्छे मार्क्स आया करते थे |

Government Law College से लॉ की पढाई के लिए भी एनरोल किया और इसी दौरान उन्होंने किताबे पढने में अपनी रूचि बना ली लेकिन अपने first year के दौरान ही उन्होंने अपने कैरियर को फिल्मो की दुनिया में बनाने का निश्चय किया और इसीलिए मुंबई के ही एक acting school में एडमिशन लिया और वंहा उन्होंने Film and Television Institute of India के सदस्य किशोर नमित कपूर के निर्देशन में ट्रेनिंग शुरू की |

Career and success / कैरियर और सफलता – Kareena Kapoor Khan के अगर फिल्मो में आने की बात करे तो वो यंग ऐज से ही फिल्मो में आना चाहती ही लेकिन पिता ने इस बारे में असहमति जताते हुए मना कर दिया क्योंकि वो चाहते थे कि परिवार में महिलाओं का रोल पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए अहमियत रखती है इसी वजह से करीना के माता और पिता दोनों के रिश्ते में दरार आ गयी जिसकी वजह से दोनों अलग हो गये ऐसे समय में करीना की माँ ने अलग अलग जगह नौकरियां करते हुए अपनी बेटियों को सपोर्ट किया और अपनी बेटियों की रूचि के लिए उन्होंने उनकी राह आसान की | करीना असल में मीना कुमारी और नर्गिस से बहुत प्रभावित थी जिसकी वजह से वो फ़िल्मी दुनिया में आना चाहती थी | करीना की माँ के लिए मुश्किलें तब तक ही थी जब तक करिश्मा कपूर ने अपनी पहली फिल्म से 1991 कर लिया | चूँकि करीना के माता और पिता अलग हो गये थे लेकिन बाद में अक्टूबर 2007 में उन्होंने अपने बीच के इस गैप को कम करते हुए वापिस साथ हो गये और इसी वजह से करीना कहती है कि “ अपने अपने पिता को हालाँकि हमारे शुरूआती सालों में अधिक नहीं देखा लेकिन फिर भी वो मेरी जिन्दगी में बहुत अहमियत रखते है |”

Acting school में ट्रेनिंग के दौरान ही उन्होंने राकेश रोशन की फिल्म “ कहो ना प्यार है “ जो 2000 में आई थी में रोल किया जिसमे उनके अपोजिट राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन थे | जिसको उन्होंने बीच में छोड़ दिया और इसके लिए बाद में उन्होंने स्पष्टीकरण दिया कि उनसे अधिक प्राथमिकता जो है वो डायरेक्टर के बेटे यानि ऋतिक रोशन को दी जा रही थी जिसकी वजह से करीना की जगह का रोल अमीषा पटेल ने किया | उसके बाद करीना ने एक फिल्म “ रिफ्यूजी “ से अपने कैरियर की शुरुआत की | जो एक युद्ध पर आधारित फिल्म थी और करीना के साथ अपोजिट में अभिषेक बच्चन थे |
करीना ने acting के अलावा अपने कैरियर को एल लेखिका और एक designer के तौर पर भी बनाया है क्योंकि इन्होने nutritionist Rujuta Diwekar के साथ मिलकर एक किताब पर भी काम किया है जिसका नाम है “ Don’t Lose Your Mind, Lose Your Weight “ और किताब भोजन के लिए बेहतर diet प्लान के बारे में है जिस से आपको अपने वजन को कम करने में मदद मिलती है | इसके अलावा इन्होने अपनी एक क्लोथिंग लाइन भी शुरू की थी जिसके लिए इन्हें काफी अच्छा रेस्पोंस भी मिला |

Personal life / निजी जिन्दगी – करीना की personal life की बात करें तो यह उतनी उलझी हुई नहीं है और उन्होंने 16 October 2012 को मुंबई के ही बांद्रा में एक प्राइवेट सेरेमनी में अभिनेता सैफ अली खान से शादी करली | जिसके बाद उन्होंने मुम्बइ के ताज होटल में बाद में रिसेप्शन पार्टी दी | अब वो इसी वजह से Kareena Kapoor Khan के नाम से जानी जाती है और इसके बाद करीना ने कहा कि उनके नाम में खान लगाने के बाद भी वो अपने हिन्दू रीति रिवाजो के जारी रखेगीं | वैसे एक बात आप करीना और सैफ की जिन्दगी के बारे में जाने चाहेंगे कि करीना जो है सैफ से करीब दस साल छोटी है |

सामाजिक कार्य / Social work – Kareena Kapoor Khan अपने काम के अलावा कई तरह के सोशल वर्क पर भी ध्यान देती है और सामाजिक कार्य करती रहती है वो वीमेन सेफ्टी और चाइल्ड एजुकेशन को प्रमोट करती है और साथ ही कई चैरिटी शोज में भी हिस्सा लेती है |

करीना की मुख्य फिल्मे / Some movies of Kareena – करीना के द्वारा अभिनीत इनकी कुछ मुख्य फिल्मे है –
Refugee (2000)
Asoka (2001)
Kabhi Khushi Kabhie Gham… (2001)
Chameli (2003)
Dev (2004)
Omkara (2006)
Jab We Met (2007)
Kurbaan (2009)
3 Idiots (2009)
We Are Family (2010)
Golmaal 3 (2010)

Awards / पुरुस्कार – करीना को छ: Filmfare Awards मिल चुके है और रिफ्यूजी के लिए इन्हें बेस्ट नवांगतुक अभिनेत्री का अवार्ड भी मिला है इनकी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए साथ ही 2 क्रिटिक्स अवार्ड और जब वी मेट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया |

तो ये है Kareena Kapoor Khan biography in hindi और अगर आपको करीना कपूर के बारे में कुछ रोचक जानकारियां पता है तो हमे ईमेल या कमेन्ट के माध्यम से बता सकता है ताकि इस लेख को और भी उपयोगी बनाया जा सके |

Kareena Kapoor Social Media Profile


Category Wise Biography


यूट्यूबरइंस्टा स्टारखिलाड़ी
अभिनेताअभिनेत्रीगायक
व्यवसायीराजनेताकलाकार
कविसाधु संतक्रिकेटर