ज्वाला गुट्टा का जीवन परिचय – Jwala Gutta Biography in Hindi

Jwala Gutta भारत की और से खेलने वाली अंतराष्ट्रीय बैडमिंटन प्लेयर है और इनकी खेलने की शैली भी कमाल की है न केवल jwala गुट्टा एक बेहतरीन प्लेयर है बल्कि यूँ कह सकते है बेहद हॉट प्लेयर है  ये left-handed प्लेयर है और हैदराबाद की रहने वाली है तो चलिए इस कमाल की हॉट बैडमिंटन प्लेयर के बारे में कुछ और जानकारी पर हम बात करते है आज की हमारी पोस्ट “ Jwala Gutta biography in hindi “ में और जानते है ज्वाला की जिन्दगी के कुछ अहम् पहलू –

Jwala Gutta Biography in Hindi

Jwala Gutta Biography in Hindi

Jwala gutta’s profile :- ज्वाला  जन्म 7 सितंबर 1983 को वर्धा, महाराष्ट्र में हुआ था इनके पिता का नाम एम क्रांति है और ये तेलुगु है और माँ  येलन गुट्टा चीन से है जो पहली बात अपने दादा के साथ 1977 में भारत आई थी | गुट्टा का जन्म महाराष्ट्र में हुआ लेकिन इनकी शुरूआती पढायी लिखाई जो है वो हैदराबाद में हुई और यंही से उन्होंने badminton खेलना शुरू किया | आपको बता दें कि हैदराबाद से ही हमारी star badminton player Saina Nehwal ने निजाम क्लब से खेलना शुरू किया था |

Jwala Gutta Career and achievements / कैरियर और उपलब्धियां – ज्वाला ने चूँकि बहुत कम उम्र यानि छः साल से ही खेलना शुरू कर दिया था और इनके कोच का नाम S. M. Arif है और सबसे कम उम्र में उनकी achievement  ये थी कि उन्होंने अंडर 13 का Girls Mini National Badminton Championship जो कि thrissur में आयोजित किया गया था वो जीता था और उसके बाद सन 2000 में जब वो 17 साल की थी तो उन्होंने Junior National Badminton Championship की प्रतियोगिता जीती और उसी साल इन्होने डबल्स की Junior National Badminton Championship भी जीती और फिर इसी में सीनियर प्रतियोगिता को भी अपने नाम किया और इन दोनों में इनकी पार्टनर खिलाडी का नाम था shruti kurien जिनके साथ बाद में भी इनकी जोड़ी चली जो कि 2002 से 2008 तक थी और यह समय जीत का था क्योंकि दोनों ने साथ मिलकर बहुत सी प्रतियोगिताएं को अपने नाम किया |  इसके अलावा इनके कैरियर से जुडी कुछ उपलब्धिया इस प्रकार है –

  • Jwala Gutta ने रिकॉर्ड 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता।
  • यह भारत की भारत की सबसे बेहतरीन डबल्स प्लेयर रह चुकी है ।
  • भारत सरकार ने साल 2011 में उन्हें खेल जगत में उनके योगदान को देखते हुए  “अर्जुन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
  • 2010 के वर्ष में  कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ज्वाला गुट्टा ने अपने पार्टनर अश्विनी पोनप्पा के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
  • राष्ट्रमंडल खेल, 2014 (ग्लासगो) में स्वर्ण पदक जीता।

व्यक्तिगत जिन्दगी / Personal Life – ज्वाला गुट्टा ने अपने कैरियर के दौरान ही अपने साथी खिलाडी चेतन आनंद को डेट करना शुरू कर दिया था जिनसे उन्होंने बाद में 17 July 2005 को शादी भी की लेकिन कुछ सालों बाद ही यह कपल 29 जून 2011 को अलग हो और तलाक ले लिया | इस बात को मीडिया और समाचार पत्रों की बिन बात के ही जरुरत से अधिक अटेंशन मिली और लोगो ने तरह तरह की बाते इस विषय में करना शुरू कर दिया | कुछ लोगो ने तो यंहा तक भी कह दिया कि ज्वाला गुट्टा क्रिकेटर रह चुके अजहरुद्दीन को डेट कर रही है लेकिन बाद में खुद ज्वाला के मना करने पर इन अफवाहों पर रोक लगी |

मोहम्मद अजहरुद्दीन जिनके साथ इनका नाम जोड़ा गया उन्होंने भी यह कहा कि कुछ लोग जो Badminton Association of India के अंदर है वही इस तरह की अफवाहों को जोर दे रहे है क्योंकि अजहरुद्दीन उस समय इलेक्शन में खड़े हो रहे थे तो उनके मुताबिक इसी वजह से जो लोग उनसे जलते है वो इस तरह की बातें मेरी इमेज को खराब करने के लिए चला रहे है | बाद में ज्वाला गुट्टा ने भी इस बारे में इंटरव्यू देते हुए यह कहा कि “ यह सही है कि मेरा और चेतन का तलाक हो रहा है लेकिन इस से अजहरुद्दीन से कोई सम्बन्ध नहीं है और मैंने शादी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन हम एक जोड़े की तरह रिश्ते में ग्रो नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से हमने सहमति से अलग हो जाने का फैसला लिया है |”

Social causes / सामाजिक कार्य – Jwala Gutta न केवल बेहतरीन प्लेयर है बल्कि को कुछ सामाजिक कामो में भी हिस्सा लेती है और कई सारे अभियानों में participate भी कर चुकी है जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान और साथ ही कुछ समाजसेवी संस्थानों को भी सपोर्ट करती है | women empowerment और anti-tobacco और चिड़ियाघरों के विरोध में काम करने वाली संस्थाओं को भी सपोर्ट करती है और इनसे जुड़े अभियानों में भी हिस्सा लेती रहती है | इसके अलावा उन्होंने स्कूल प्रोग्राम भी शुरू किया है जिसे  Indian Badminton League’s (IBL) के नाम ‘Shuttle Express’ से जाना जाता है वो कहती है कि मुझे अच्छा लगता है जब मैं बच्चो को जीतने के लिए खेलती हूँ देखती हूँ और बच्चे न केवल ‘Shuttle Express के लिए खेलते है बल्कि india के अगले  badminton champion वही होंगे |

ज्वाला के बारे में कुछ interesting facts  

  • ज्वाला कई दफे खुद को विवादों में पाती है और ऐसे में उनका कहना है कि “ वो कभी विवादों में खुद को देखकर परेशान नहीं होती लेकिन जब लोग बिना वजह उनका नाम किसी मुद्दे में घसीटते है तो चुप भी नहीं रह सकते लेकिन मेरे पिता के कहे अनुसार मैं उसी अनुसार काम करती हूँ जो मुझे अच्छा लगता है और मैं अपनी बात पर बनी रहती हूँ  लोग मुझे सालों से टारगेट करते रहे है क्योंकि मैं अपने दिन की सुनती हूँ |
  • ज्वाला के कपड़ो के बारे में भी बहुत कुछ कहा जाता है ऐसे में ज्वाला कहती है कि “ पता नहीं india में लोग इस बारे में ज्यादा क्यों सोचते है अगर कोई खिलाडी सामान्य कपडे पहनता है तो लोगो को लगता है वो अपने खेल के लिए सीरियस है लेकिन अगर आप यह नहीं करते तो आप एक अच्छे खिलाडी नहीं समझे जाते है लेकिन मुझे बताईये अच्छे कपडे पहनने में गलत ही क्या है ? लोग सोचते है न जाने मैं कौनसी जिन्दगी जीती हूँ जबकि मैं एक आम जिन्दगी जीती हूँ जिसमे मैं केवल सोती हूँ खाना खाती हूँ और प्रैक्टिस करती हूँ और खेलती हूँ |
  • Jwala gutta को उनकी फोटो खींचे जाने पर बिलकुल अच्छा नहीं लगता ऐसा उन्होंने बताया |

तो ये है Jwala Gutta biography in hindi और अगर ज्वाला गुट्टा के बारे में आप अधिक जानते है तो हमे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है